राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 12 स्वर्ण व 1 रजत जीतकर पहुंची बॉक्सर्स का जोरदार स्वागत

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। जिला खेल कार्यालय के अधीन संचालित आवासीय बालिका बॉक्सिंग छात्रावास की बालिकाओं ने राज्यस्तरीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 2025-26 में शानदार प्रदर्शन कर जनपद का नाम रोशन किया। 7 से 10 अक्टूबर तक मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में छात्रावास की 13 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया और सभी ने पदक अपने नाम किए।टीम ने कुल 12 स्वर्ण व 1 रजत पदक अर्जित कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। अंडर-17 वर्ग में साक्षी अधिकारी, माया राय, दीपिका कनवाल, गोदावरी राठौर, अलीशा, दिया, रिया और खुशी थापा ने स्वर्ण पदक, जबकि याशिका ने रजत पदक जीता। वहीं अंडर-19 वर्ग में जया बिष्ट, कृष्णा बघरी, अनुष्का आर्या और भूमि थापा ने स्वर्ण पदक हासिल किए।कोच सुनीता मेहता और कै० देवी चंद के मार्गदर्शन में तैयार इन चैंपियनों का पिथौरागढ़ आगमन पर स्पोर्ट्स स्टेडियम में जोरदार स्वागत किया गया।उनकी इस शानदार उपलब्धि पर जिला बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष कमल पुनेड़ा, सचिव अजय राठौर, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह बोहरा सहित खेल प्रेमियों ने खुशी व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को बधाई और आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।