पांगला-धारचूला मार्ग पर बोल्डर गिरने सेयात्री फंसे, पुलिस ने रातभर किया रेस्क्यू

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। बीती रात करीब 10 बजे पांगला-धारचूला मार्ग पर घटखोला के पास अचानक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। हादसे के चलते कई यात्री वाहन बीच रास्ते पर फंस गए। इस दौरान एक यात्री की तबीयत बिगड़ने से स्थिति और गंभीर हो गई।

सूचना मिलते ही कोतवाली धारचूला के प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र शाह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेश कुमार, कांस्टेबल पूरन सिंह सहित पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। अंधेरे और कठिन परिस्थितियों के बावजूद पुलिस ने साहस और तत्परता का परिचय देते हुए सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। बीमार यात्री को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने के साथ सरकारी वाहन से सुरक्षित धारचूला पहुंचाया गया।

सुरक्षित स्थान पर पहुंचकर यात्रियों ने राहत की सांस ली और पिथौरागढ़ पुलिस की संवेदनशीलता, त्वरित कार्रवाई और साहसिक प्रयास के लिए आभार व्यक्त किया। यह मानवीय पहल पिथौरागढ़ पुलिस की जनता की सुरक्षा और सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।