दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में अब तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को तुरंत पास के एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। धमाका होते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पुलिस, एनएसजी और बम निरोधक दस्ता पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और धमाके के कारणों की जांच की जा रही है। राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
दिल्ली में लाल किले के पास ब्लास्ट —8 की मौत, 12 घायल; इलाके में दहशत
