ब्लैक मनी ही नहीं, जानिए क्या होती है रेड औरपिंक मनी; ईडी के पूर्व प्रमुख ने किया खुलासा

खबर शेयर करें 👉

ब्लैक मनी के बारे में तो सभी ने सुना है, लेकिन रेड और पिंक मनी क्या होती है, इसका खुलासा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पूर्व प्रमुख करनाल सिंह ने एक पॉडकास्ट में किया।

उन्होंने बताया, “ब्लैक मनी टैक्स चोरी से जुड़ी होती है, रेड मनी अपराध से संबंधित होती है और पिंक मनी ड्रग्स कारोबार से जुड़ी होती है।”

करनाल सिंह ने स्पष्ट किया कि ईडी ब्लैक मनी की नहीं, बल्कि रेड और पिंक मनी जैसे अपराध से उपजे धन की जांच करती है। उनके इस बयान ने मनी लॉन्ड्रिंग की अलग-अलग परतों को उजागर कर दिया है।