देश के 302 मंत्रियों पर गंभीरआपराधिक केस, BJP के सबसे ज्यादा

खबर शेयर करें 👉

ADR की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि देश के 302 मंत्रियों (लगभग 47%) पर आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें हत्या, अपहरण और छेड़खानी जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। सबसे ज्यादा 136 मंत्री BJP से हैं। यह रिपोर्ट उस वक्त सामने आई है जब केंद्र ने संसद में विधेयक पेश किया है, जिसमें गंभीर मामलों में 30 दिन हिरासत पर मंत्रियों की सदस्यता खत्म करने का प्रावधान है।