भाजपा उत्तखण्ड में शुरू करेगी ‘मेरी गणना, मेरा गांव’ अभियान

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। राज्य के पर्वतीय स्वरूप को संरक्षित रखने के उद्देश्य से भाजपा जल्द ही ‘मेरी गणना, मेरा गांव’ अभियान शुरू करने जा रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि आगामी जनगणना को देखते हुए पार्टी चाहती है कि राज्य के लोग, चाहे वे देश या विदेश में निवास कर रहे हों, अपनी गणना अपने मूल गांव में ही कराएं। उन्होंने कहा कि पिछली जनगणना के बाद परिसीमन में पर्वतीय क्षेत्रों की विधानसभा सीटें कम हुईं। इस अभियान के तहत प्रवासियों से संपर्क के लिए विशेष टीमें बनाई जाएंगी, ताकि पर्वतीय क्षेत्रों की राजनीतिक भागीदारी बनी रहे।