“नीतीश को हटाकर JDU तोड़कर BJP करेगी बिहार पर राज” — हरीश रावत का दावा

खबर शेयर करें 👉

बिहार में NDA सरकार के गठन से पहले उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बड़ा राजनीतिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का मुख्यमंत्री पद सिर्फ “रस्म अदायगी” है और कुछ ही दिनों में बीजेपी उन्हें हटाकर JDU को तोड़ देगी तथा बिहार में पूरा नियंत्रण स्थापित करेगी। रावत ने कहा कि बीजेपी द्वारा किए गए वादों पर पूरे देश और कांग्रेस की नजर रहेगी, और अब देखना यह है कि वे अपने चुनावी वादों को किस तरह पूरा करते हैं। रावत के बयान से राजनीतिक तापमान बढ़ गया है।