भारतीय जनता पार्टी, उत्तराखण्ड की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव समिति ने आगामी क्षेत्र पंचायत प्रमुख चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए विभिन्न विकासखंडों हेतु प्रत्याशियों के नामों पर स्वीकृति प्रदान कर दी है। पार्टी की ओर से चयनित इन नामों की घोषणा के साथ ही चुनावी तैयारियों को गति मिल गई है। भाजपा ने संगठनात्मक समीकरणों और स्थानीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों का चयन किया है। जल्द ही प्रत्याशी नामांकन प्रक्रिया में भाग लेंगे।

