त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पिथौरागढ़ जिले के जिला पंचायत क्षेत्रों के लिए अपने अधिकृत प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सूची में विभिन्न क्षेत्रों से अनुभवी नेताओं के साथ-साथ नए चेहरों को भी मौका दिया गया है। भाजपा जिला नेतृत्व ने बताया कि चयन प्रक्रिया में कार्यकर्ताओं की सक्रियता, जनसमर्थन और क्षेत्रीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। पार्टी का दावा है कि वह सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ेगी और बहुमत के साथ जिला पंचायत में वापसी करेगी।
भाजपा ने जारी की पिथौरागढ़ जिलापंचायत क्षेत्र के उम्मीदवारों की सूची
