वैश्विक अनिश्चितता और अमेरिकी सरकार के शटडाउन की स्थिति के बीच बिटकॉइन ने रविवार को नया इतिहास रच दिया। बाज़ार पूंजीकरण के लिहाज़ से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन अपने सर्वकालिक उच्चस्तर $1,25,245.57 पर पहुंच गई। इससे पहले मिड-अगस्त में बिटकॉइन ने $1,24,480 का रिकॉर्ड स्तर छुआ था।
सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते में बिटकॉइन में 12% से अधिक की तेजी दर्ज की गई है। क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह उछाल निवेशकों की ‘सेफ हेवन’ एसेट्स की ओर बढ़ती रुचि और संस्थागत निवेश के चलते आया है।
यह तेजी क्रिप्टो मार्केट के लिए नए संभावनाओं के संकेत मानी जा रही है।