ग्रीनलैंड को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव, US कांग्रेस में बिल पेश

खबर शेयर करें 👉

अमेरिका की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा हो गया है। रिपब्लिकन पार्टी के सांसद रैंडी फाइन ने US कांग्रेस में एक बिल पेश किया है, जिसमें ग्रीनलैंड को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने का प्रस्ताव रखा गया है। ‘ग्रीनलैंड एनेक्सेशन एंड स्टेटहुड’ नाम के इस बिल के पारित होने पर राष्ट्रपति को ग्रीनलैंड को अमेरिका में शामिल करने का अधिकार मिल जाएगा। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले भी ग्रीनलैंड को रणनीतिक रूप से अहम बताते हुए डेनमार्क से समझौते या अन्य विकल्पों की बात कर चुके हैं। इस प्रस्ताव पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आने की संभावना है।