बिहार महिला आयोग ने उत्तराखंड सीएम को लिखा पत्र, रेखा आर्य के पति के बयान पर कार्रवाई की मांग

खबर शेयर करें 👉

बिहार महिला आयोग ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र लिखकर महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू के कथित बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। आयोग ने कहा कि उनका बयान अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे बिहार की महिलाओं का अपमान हुआ है। आयोग ने मुख्यमंत्री से मामले में उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। पत्र में यह भी उल्लेख किया गया कि जिस राज्य में महिला सशक्तिकरण एवं विकास मंत्री स्वयं महिला सम्मान की जिम्मेदारी संभालती हैं, वहां उनके पति द्वारा ऐसा बयान देना निंदनीय और अस्वीकार्य है।