स्वर्ण भंडार में बिहार नंबर-1, देश के कुल सोने का 44% हिस्सा राज्य में

खबर शेयर करें 👉

राष्ट्रीय खनिज सूची के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, भारत में सबसे अधिक स्वर्ण भंडार बिहार के पास है। देशभर में स्वर्ण अयस्क के कुल भंडार का करीब 44 प्रतिशत (222.8 मिलियन टन) हिस्सा बिहार में पाया गया है।
इसके बाद राजस्थान में 125.9 मिलियन टन और कर्नाटक में 103 मिलियन टन स्वर्ण भंडार दर्ज किया गया है।
अन्य राज्यों में आंध्र प्रदेश (15 मिलियन टन), उत्तर प्रदेश (13 मिलियन टन), पश्चिम बंगाल (12 मिलियन टन) और झारखंड (10.08 मिलियन टन) का स्थान है।