बिहार ने दिया नया ‘MY’ फॉर्मूला — महिला और युवा विकास का प्रतीक: पीएम मोदी

खबर शेयर करें 👉

बिहार चुनाव में जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य ने राजनीति को नया सकारात्मक दिशा-निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जहाँ पहले कुछ दलों ने ‘MY’ (Muslim–Yadav) तुष्टिकरण की राजनीति को आधार बनाया था, वहीं आज जनता ने इसे बदलते हुए नया ‘MY’ फॉर्मूला—महिला और युवा—देश के सामने रखा है। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है और हर धर्म–जाति के युवाओं की आकांक्षाओं ने पुराने ‘जंगलराज’ वाले फॉर्मूले को पूरी तरह ख़त्म कर दिया है। उन्होंने इसे बिहार की प्रगतिशील सोच और नए युग की शुरुआत बताया।