WhatsApp ने iOS यूज़र्स के लिए नया अपडेट (वर्ज़न 25.34.10.72) जारी किया है, जिसमें मल्टी-अकाउंट सपोर्ट शामिल है। इस फीचर के बाद यूज़र्स बिना लॉगआउट किए एक ही फोन पर कई WhatsApp अकाउंट इस्तेमाल कर सकेंगे। नया विकल्प अकाउंट स्विचिंग को आसान बनाता है और हर अकाउंट के लिए अलग चैट हिस्ट्री व नोटिफिकेशन सेटिंग्स सुरक्षित रहती हैं। यह फीचर खास तौर पर उन यूज़र्स के लिए उपयोगी है जो व्यक्तिगत और बिज़नेस दोनों तरह के अकाउंट चलाते हैं।
WhatsApp का बड़ा अपडेट: अब एक ही फोन पर चलेंगे कई अकाउंट
