रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने तीनों सेनाओं की परिचालन क्षमता बढ़ाने के लिए ₹79,000 करोड़ के खरीद प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। इस निवेश का मुख्य उद्देश्य ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत घरेलू रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना है।
इस सौदे में भारतीय सेना के लिए अत्याधुनिक लोइटर मुनिशन, लो-लेवल लाइटवेट रडार और पिनाका रॉकेट सिस्टम के लिए लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट शामिल हैं। इसके अलावा, उन्नत ‘इंटीग्रेटेड ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम Mk-II’ को भी मंजूरी मिली है, जो सटीक हमले और ड्रोन-रोधी सुरक्षा को मजबूत करेगा। ये हथियार सीमाओं पर सुरक्षा और निगरानी तंत्र को अधिक घातक बनाएंगे।
सेना की ताकत में बड़ा इजाफा: सरकार ने 79,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को दी मंजूरी
