नववर्ष पर उत्तराखंड परिवहन निगम को बड़ा तोहफा, बेड़े में 100 नई बसें शामिल

खबर शेयर करें 👉

नववर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसों को शामिल कर उन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान 10 ए.सी. और 2 स्लीपर अनुबंधित बसें भी जनता को समर्पित की गईं। इस अवसर पर स्मारिका “अनवरत” और सड़क सुरक्षा कैलेंडर का विमोचन किया गया तथा उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई तकनीक से लैस ये बसें सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा सुविधा के साथ राज्य के सामाजिक, आर्थिक और पर्यटन विकास को नई गति देंगी।