उत्तराखंड के चमोली और अल्मोड़ा जिलों के किसानों के लिए केंद्र सरकार ने एक बड़ी पहल की है। दोनों जिलों को प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना के तहत शामिल किया गया है, जिससे किसानों को आधुनिक खेती और समग्र विकास का लाभ मिलेगा।
योजना के अंतर्गत कृषि और किसान कल्याण सहित 11 विभागों की योजनाओं का समन्वित संचालन किया जाएगा। केंद्र सरकार प्रत्येक जिले के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त करेगी जो योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की निगरानी करेंगे।
देशभर के 100 जिलों में लागू इस योजना का उद्देश्य किसानों की उत्पादकता बढ़ाना, संसाधनों का बेहतर उपयोग करना और कृषि व्यवस्था को सशक्त बनाना है।
