RBI का बड़ा फैसला: अब सभी बैंकों की वेबसाइट होंगी ‘.bank.in’ डोमेन पर

खबर शेयर करें 👉

इंटरनेट बैंकिंग करने वालों के लिए RBI ने नई गाइडलाइन जारी की है। अब देश के सभी बैंकों को अपनी नेट बैंकिंग वेबसाइट्स को ‘.bank.in’ डोमेन पर शिफ्ट करना होगा। पहले बैंकों की वेबसाइट्स ‘.com’ या ‘.co.in’ पर होती थीं, जिन्हें फर्जी वेबसाइट बनाकर कॉपी किया जा सकता था। नया ‘.bank.in’ डोमेन केवल प्रमाणित बैंकों को ही मिलेगा। इससे ग्राहकों को असली और फर्जी वेबसाइट की पहचान करने में आसानी होगी और ऑनलाइन ठगी के मामलों में कमी आने की उम्मीद है।