बड़ा फैसला: NEET PG-2025 की तीसरी कटऑफ में ऐतिहासिक कटौती, 9000 सीटें बचाने की दलील

खबर शेयर करें 👉

केंद्र सरकार ने NEET PG-2025 की तीसरी कटऑफ में बड़ा बदलाव करते हुए विभिन्न वर्गों की क्वालिफाइंग परसेंटाइल में ऐतिहासिक कटौती की है। जनरल व EWS की परसेंटाइल 50 से घटाकर 7, PwBD की 45 से 5 और SC, ST, OBC की 40 से शून्य कर दी गई है। शून्य परसेंटाइल पर कटऑफ स्कोर 40 तय किया गया है। सरकार का कहना है कि ऊंची कटऑफ के कारण करीब 9000 पीजी मेडिकल सीटें खाली रह जातीं, जिससे आर्थिक बोझ बढ़ता। हालांकि, विशेषज्ञों ने इस फैसले से मेडिकल शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होने की आशंका जताई