तगड़ा झटका! आज से ट्रेन सफर महंगा—216 से 2250 किमी तक किराया 5 से 20 रुपए बढ़ा, AC-Sleeper दोनों प्रभावित

खबर शेयर करें 👉

सुबह-सुबह यात्रियों को महंगाई का झटका लगा है। आज से ट्रेनों में सफर महंगा हो गया है। भारतीय रेल ने दूरी के अनुसार 216 से 2,250 किलोमीटर तक के सफर पर 5 रुपए से 20 रुपए तक किराया बढ़ा दिया है। स्लीपर क्लास में 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि सेकंड क्लास ऑर्डिनरी ट्रेनों में 215 किलोमीटर तक के सफर पर किराया नहीं बढ़ाया गया है। रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और जीएसटी में कोई बदलाव नहीं किया गया है।