हरिद्वार में विजिलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, बहादराबाद के खंड शिक्षा अधिकारी ब्रज पाल सिंह राठौर ने पुलिस मॉडर्न स्कूल, 40वीं बटालियन पीएसी हरिद्वार की मान्यता के नवीनीकरण प्रमाणपत्र जारी करने के बदले रिश्वत की मांग की थी। सह अभियुक्त मुकेश, प्रभारी प्रधानाध्यापक मंगोलपुर, के माध्यम से यह रकम मांगी गई थी। पीड़ित की शिकायत पर विजिलेंस ने जाल बिछाकर आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
हरिद्वार में विजिलेंस का बड़ा एक्शन, खंड शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
