पिथौरागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ड्रिंक एंड ड्राइव में 3 गिरफ्तार, 155 पर चला शिकंजा

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़ पुलिस ने एसपी रेखा यादव के निर्देश पर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में ड्रिंक एंड ड्राइव के तीन मामलों में चालकों को गिरफ्तार कर उनके वाहन सीज किए। जौलजीबी, डीडीहाट और जाजरदेवल थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले दीपक सिंह, हरीश कुमार और अंकित भंडारी को हिरासत में लिया। इसके अलावा, पुलिस ने मिशन मर्यादा और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 155 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की। अभियान का उद्देश्य शांति, कानून व्यवस्था और सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना है।