नाचनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: आठ जुआरीगिरफ्तार, ₹32,200 नकद बरामद

खबर शेयर करें 👉

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर तथा क्षेत्राधिकारी गोविन्द बल्लभ जोशी एवं के0एस0 रावत के पर्यवेक्षण में जनपद पुलिस द्वारा जुआरियों और सटोरियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार चेकिंग एवं छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में आज थानाध्यक्ष नाचनी मंगल सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नाचनी क्षेत्र में छापेमारी करते हुए आठ व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹32,200/- नकद बरामद किए।

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नाचनी में धारा 13, सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:

त्रिलोक सिंह वृजवाल पुत्र खुशाल सिंह, निवासी गिरगांव, थाना नाचनी

मोहन सिंह पुत्र धाम सिंह, निवासी ग्राम गोला, थाना नाचनी

इन्द्र सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम गोला, थाना नाचनी

मनोज सिंह पुत्र गोकरण सिंह, निवासी ग्राम होकरा, थाना नाचनी

संजय राठौर पुत्र सुरेश राठौर, निवासी बासबगड़ रोड, थाना नाचनी

गंगा सिंह पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम होकरा, थाना नाचनी

राजेन्द्र सिंह पुत्र गंगा सिंह, निवासी ग्राम राया, थाना नाचनी

सचिन वर्मा पुत्र जीवन लाल वर्मा, निवासी बाराकोट, थाना लोहाघाट, जिला चम्पावत (हाल मैन बाजार, नाचनी)

पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में जुआ-सट्टा जैसी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।