देहरादून। उत्तराखंड में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने बागेश्वर निवासी एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो प्रतिबंधित वन्यजीवों की खालें बरामद की गई हैं, जिनकी लंबाई क्रमशः 7 फीट और 6 फीट बताई जा रही है। आरोपी के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वन्यजीव तस्करी से जुड़ी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस या एसटीएफ हेल्पलाइन पर साझा करें।
वन्यजीव तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, एसटीएफ ने बागेश्वर के वन्य जीव तस्कर को दबोचा
