दशहरे के अवसर पर पिथौरागढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बेरीनाग क्षेत्र में 14 जुआरियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ₹7,700 नकद तथा आरोपियों की तलाशी के दौरान अतिरिक्त ₹42,050 नकद बरामद किया। इस तरह कुल ₹49,750 जब्त किए गए।
यह कार्रवाई एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देश और सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी एवं सीओ श्री के.एस. रावत के पर्यवेक्षण में की गई। छापेमारी अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष बेरीनाग श्री हरीश सिंह कोरंगा ने किया।
पकड़े गए अभियुक्तों में मनोज सिंह, भगवान सिंह (पुत्र फकीर सिंह), भगवान सिंह (पुत्र गोपाल सिंह), गोविन्द सिंह, राजेन्द्र सिंह (निवासी विरोली), श्याम सिंह, भगवान सिंह (पुत्र प्रताप सिंह), जगदीश सिंह, प्रेम सिंह, सूरज सिंह (निवासी गोबरगाढ़ा), हीरा सिंह, बलवीर सिंह, जगत सिंह और कल्याण सिंह (निवासी चौना) शामिल हैं।
सभी आरोपियों के खिलाफ थाना बेरीनाग में धारा-13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।