राज्य स्थापना दिवस से पहले उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी का बड़ा हमला — बोले, “भ्रष्टाचार बन गया है सरकार का पर्याय”

खबर शेयर करें 👉

देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस से ठीक पहले उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सरकार पर भ्रष्टाचार को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, लापरवाही और भाई-भतीजावाद ने विकास की गति को रोक दिया है।

कापड़ी ने आरोप लगाया कि सरकार के कई विभागों में अनियमितताएँ और घोटाले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ औपचारिकताएँ निभाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की जनता 25 साल पूरे होने जा रहे उत्तराखंड से ईमानदार शासन और पारदर्शिता की उम्मीद रखती है, लेकिन हालात इसके विपरीत हैं।

उप नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यदि भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी। उन्होंने प्रदेश सरकार से जनहित के मुद्दों पर जवाबदेही तय करने की भी मांग की।