कारों के उड़ने का सपना हक़ीक़त बनने की ओर है। चीन की इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी एक्सपेंग की सहयोगी एक्सपेंग एयरोहट ने दुनिया के पहले ‘इंटेलिजेंस’ कारखाने में उड़ने वाली कारों का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इससे चीन ने इस तकनीक में अमेरिकी कंपनी टेस्ला को पीछे छोड़ दिया है। बड़े पैमाने पर उत्पादन की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, टेस्ला सहित अन्य कंपनियां भी जल्द ही ऐसी उड़ने वाली कारों को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। यह तकनीक भविष्य के परिवहन में बड़ा बदलाव ला सकती है।
टेस्ला से पहले चीन में उड़ने वाली कार का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू, एक्सपेंग एयरोहट ने बनाई बड़ी उपलब्धि
