जनपद की तहसील मुनस्यारी अंतर्गत ग्राम सभा ढीलम में इन दिनों भालू की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। गांव के आसपास तथा जंगल क्षेत्र में बार-बार भालू दिखने से विशेषकर स्कूल आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता उत्पन्न हो गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि ढीलम गांव से इंटर कॉलेज उच्छैती जाने वाले छोटे-छोटे बच्चे रोजाना घने जंगल से होकर गुजरते हैं। इसी जंगल क्षेत्र में भालू की सक्रियता देखे जाने से किसी भी समय अप्रिय घटना की आशंका बनी हुई है। इससे अभिभावकों में भारी दहशत है और बच्चे भी भय के साये में स्कूल जाने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से इस गंभीर मामले का तत्काल संज्ञान लेने और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने, पिंजरे लगाने तथा सुरक्षा के ठोस इंतजाम करने की मांग की है। ग्रामीणों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि भविष्य में कोई भी अप्रिय घटना घटित होती है, तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी पिथौरागढ़, अपर जिलाधिकारी, वन प्रभागीय अधिकारी पिथौरागढ़, वन क्षेत्रीय अधिकारी मुनस्यारी, उप जिलाधिकारी मुनस्यारी एवं तहसीलदार मुनस्यारी को प्रतिलिपि प्रेषित कर शीघ्र कार्यवाही की मांग की गई है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द प्रभावी कदम उठाकर बच्चों और गांववासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है।
