चमोली जिले के गोपेश्वर क्षेत्र में भालू का आतंक बढ़ता जा रहा है। ज्योतिर्मठ से लेकर दशोली ब्लॉक तक कई गांवों में भालू बार-बार गोशालाओं पर हमला कर मवेशियों को मार रहा है, जिससे ग्रामीण दहशत में हैं। कुजौ मैकोट, कौंज पोथनी, डुंग्री, देवर खडोरा, नेल कुड़ाव, मलाना, छिनका, हाट जैसाल और बेमरूमठ सहित कई गांवों में भालू रोज दिखाई दे रहा है। ग्रामीण रात में कनस्तर बजाने और पटाखे फोड़ने जैसे प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ये प्रयास भालू को दूर रखने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
चमोली में भालू का आतंक, शाम ढलते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण
