एक ही साबुन से नहाने के खतरे: बढ़ सकता है इंफेक्शन का जोखिम

खबर शेयर करें 👉

‘ओनलीमायहेल्थ’ के अनुसार, डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर का कहना है कि अगर पूरा परिवार नहाने के लिए एक ही साबुन इस्तेमाल करता है तो फंगल इंफेक्शन, वायरल इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा बढ़ जाता है। अलग-अलग त्वचा प्रकार और स्वच्छता की जरूरतों के कारण एक ही साबुन बैक्टीरिया और फंगस को फैलाने में मदद कर सकता है। डॉक्टर के मुताबिक, छोटे बच्चों के लिए अधिक स्किन-फ्रेंडली साबुन जरूरी हैं, जबकि बुजुर्गों को हार्ड सोप से बचना चाहिए। त्वचा के अनुसार अलग साबुन का इस्तेमाल सुरक्षित माना जाता है।