बैनरघट्टा जैविक उद्यान ने दक्षिण अफ्रीका से ब्लैक-कैप्ड कैपुचिन बंदरों का किया आयात

खबर शेयर करें 👉

बेंगलुरु। बैनरघट्टा जैविक उद्यान (BBP) ने पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत दक्षिण अफ्रीका से ब्लैक-कैप्ड कैपुचिन बंदरों का आयात किया है। चार नर और चार मादा सहित कुल आठ बंदरों के इस समूह को इंदुना प्राइमेट एंड पैरेट पार्क से लाया गया। सभी बंदर बेंगलुरु स्थित केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) पहुंचे। वन्यजीव संरक्षण और स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों के तहत इन्हें फिलहाल एक निर्धारित संगरोध केंद्र में रखा गया है। आवश्यक चिकित्सकीय जांच और निगरानी पूरी होने के बाद ही इन्हें दर्शकों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। यह कदम जैविक विविधता और संरक्षण प्रयासों को मजबूत करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।