अयोध्या दीपोत्सव 2025: 26 लाख दीपों से जगमगाएगी रामनगरी, बनेगा विश्व रिकॉर्ड

खबर शेयर करें 👉

अयोध्या में इस साल का दीपोत्सव ऐतिहासिक होने जा रहा है। भव्य आयोजन की तैयारियां अब आखिरी चरण में पहुंच गई हैं। इस बार 26 लाख से अधिक दीप जलाने की योजना है, जिससे सरयू तट से लेकर रामलला मंदिर तक पूरी नगरी जगमगाएगी।
कार्यक्रम में 2100 श्रद्धालु एक साथ सामूहिक महाआरती करेंगे, जिससे एक नया विश्व कीर्तिमान बनने की उम्मीद है।
वहीं, डिजिटल पहल के तहत पर्यटन विभाग ने “एक दीया राम के नाम” अभियान की शुरुआत की है, जिसके जरिए दुनिया के किसी भी कोने से लोग ऑनलाइन एक दीपक भगवान श्रीराम के नाम जला सकेंगे।
प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात की विशेष व्यवस्थाएं की हैं ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के दीपोत्सव का आनंद ले सकें।