पिथौरागढ़ जनपद में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग मौसम विभाग और जिला प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें। विशेष रूप से बुजुर्ग, बच्चे, गर्भवती महिलाएं, दिव्यांग एवं असहाय लोग सावधानी बरतें। बेघर व रात्रि में कार्य करने वाले लोगों के लिए गर्म कपड़े, कंबल और अलाव की व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की गई। नागरिकों से परतदार गर्म कपड़े पहनने, पौष्टिक भोजन लेने और गंभीर लक्षण होने पर तुरंत चिकित्सक से संपर्क करने को कहा गया है। प्रशासन ने हीटर, ब्लोअर व अंगीठी का सुरक्षित उपयोग तथा कोहरे में वाहन न चलाने की भी सलाह दी है।
ठंड से बचें, सुरक्षित रहें—जिलाधिकारी ने की सावधानी बरतने की अपील
