स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्षयात्रियों ने 16 बार मनाया नया साल, हर 90 मिनट में दिखा सूर्योदय-सूर्यास्त

खबर शेयर करें 👉

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने नए वर्ष का स्वागत धरती से बिल्कुल अलग अंदाज में किया। आईएसएस पृथ्वी के चारों ओर लगभग 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से घूमता है और हर 90 मिनट में एक चक्कर पूरा करता है। इसी कारण 24 घंटे के भीतर यहां 16 सूर्योदय और 16 सूर्यास्त देखने को मिलते हैं। इस अनोखी अंतरिक्ष यात्रा के चलते अंतरिक्षयात्रियों को नए साल का जश्न मनाने का मौका भी 16 बार मिला। यह अद्भुत वैज्ञानिक और खगोलीय घटना दुनिया भर में चर्चा का विषय बनी हुई है।