थानाध्यक्ष अस्कोट सुरेश कंबोज एवं प्रभारी निरीक्षक जौलजीबी नीरज चौधरी के नेतृत्व में थाना अस्कोट एवं कोतवाली जौलजीबी पुलिस टीम द्वारा अस्कोट बाजार, हिनकोट गांव एवं जौलजीबी क्षेत्र में ई-वैन के माध्यम से व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान पुलिस टीम ने स्थानीय नागरिकों को कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी एवं दिशा-निर्देश प्रदान किए, जिनमें प्रमुख रूप से—
- साइबर क्राइम एवं उससे बचाव के उपाय
- यातायात नियमों की जानकारी एवं उनके पालन का महत्व
- जनहित में प्रचलित विभिन्न पोर्टल (Citizen Portal, उत्तराखण्ड पुलिस ऐप, Cyber Crime Portal आदि)
- नशे के दुष्परिणाम
- अन्य सामाजिक एवं विधिक विषय शामिल रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं एवं आमजन को कानून के प्रति सम्मान, आत्म-सुरक्षा की समझ तथा समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना विकसित करने का संदेश दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि ऐसे जनजागरूकता अभियानों से पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग की भावना और मजबूत होती है।