थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी कल पिथौरागढ़ में करेंगें सैनिकों से भेंट

पिथौरागढ़- कल 18 अक्टूबर 2025 (शनिवार) को सायं 4:15 बजे, 12 कुमाऊँ भड़कटिया फुटबॉल मैदान, पिथौरागढ़ में भारतीय थल सेना अध्यक्ष जनरल उपेन्द्र द्विवेदी दीपावली के शुभ अवसर पर वर्तमान सैनिकों एवं भूतपूर्व सैनिकों से भेंट एवं संवाद करेंगे।इस विशेष अवसर पर जिले के विभिन्न सैन्य प्रतिष्ठानों के अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहेंगे। जनरल चौहान का यह दौरा सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के वीर सैनिकों के सम्मान और मनोबल को नई ऊर्जा प्रदान करेगा।