अंकिता भंडारी प्रकरण: सीएम धामी से मिले परिजन, सरकार ने न्याय का भरोसा दिलाया

खबर शेयर करें 👉

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से स्वर्गीय अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी और माता सोनी देवी ने मुलाकात कर प्रकरण से जुड़ी अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने पूरी संवेदनशीलता के साथ परिजनों की बात सुनी और उन्हें आश्वस्त किया कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि न्याय प्रक्रिया को गंभीरता और पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है तथा दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोसा देते हुए कहा कि सरकार न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।