अमेरिका की खुफिया एजेंसी की प्रमुख तुलसी गबार्ड ने बहरीन में आयोजित सुरक्षा सम्मेलन में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब अमेरिका किसी भी देश की सरकार को गिराने या वहां अपना शासन तंत्र थोपने की कोशिश नहीं करेगा। गबार्ड ने माना कि पहले की नीतियों से भारी नुकसान हुआ — अरबों डॉलर बर्बाद हुए, अनेक लोगों की जान गई और अमेरिका के दुश्मन भी बढ़े। अब अमेरिका की प्राथमिकता वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देना और अंतरराष्ट्रीय शांति बनाए रखना होगी।
अमेरिका बदलेगा नीति का रुख —“अब किसी देश की सरकार नहीं गिराएगा”
