अमेरिका ने भारत को मिलिट्री इक्विपमेंट की एक बड़ी डील की मंजूरी दी है, जिसकी कुल कीमत लगभग $93 मिलियन (लगभग ₹823 करोड़) है। इस सौदे में भारत को जैवलिन मिसाइल सिस्टम, एक्सकैलिबर प्रोजेक्टाइल और अन्य रक्षा उपकरण मिलेंगे। अमेरिकी डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DSCA) ने कहा है कि इस डील से भारत खतरों का मुकाबला और अपनी सैन्य क्षमताओं को मजबूत करने में सक्षम होगा।
अमेरिका ने भारत को दी ₹823 करोड़ की रक्षा सौदे की मंजूरी
