पिथौरागढ़- पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में एक और सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पंडा निवासी दीपक सिंह बिष्ट ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी थी कि ग्राम सिलौली स्थित गोरखनाथ मंदिर के पास चल रहे रोड निर्माण कार्य में लगी उनकी पोकलैंड मशीन से रॉक ब्रेकर और अन्य मशीनरी सामग्री उनके चालक हिमांशु बिष्ट द्वारा चोरी कर ली गई है।
तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तेजी से जांच शुरू की। सुरागरसी और मुखबिर की सूचना पर टीम ने पी.एन.एफ. स्कूल, घाट रोड के पास से अभियुक्त हिमांशु बिष्ट और सुंदर सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया है।
पूछताछ में अभियुक्त हिमांशु बिष्ट ने बताया कि बरसात के कारण पोकलैंड मशीन का कार्य बंद हो गया था, जिससे उसे निर्धारित ₹25,000 के स्थान पर केवल ₹10,000 वेतन मिल रहा था। आर्थिक तंगी के चलते उसने चोरी की योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
हिमांशु बिष्ट, पुत्र मोहन सिंह बिष्ट, निवासी बुंगली, थाना गंगोलीहाट (आयु 22 वर्ष)
सुंदर सिंह राठौर, पुत्र स्व. लक्ष्मण सिंह राठौर, निवासी कपकोट, जनपद बागेश्वर (आयु 26 वर्ष)
पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
