रोडवेज में नई बसों का आवंटन: नैनीताल रीजन को सिर्फ 12, अल्मोड़ा–बागेश्वर को एक भी नहीं

खबर शेयर करें 👉

परिवहन निगम मुख्यालय ने 100 नई बसों का डिपोवार आवंटन कर दिया है, जिसमें नैनीताल रीजन को केवल 12 बसें मिली हैं, जबकि अल्मोड़ा, बागेश्वर और काठगोदाम डिपो को एक भी बस नहीं मिली। पर्वतीय रूटों पर बसों की कमी को देखते हुए निगम ने नई बसें खरीदी हैं। नैनीताल रीजन ने 30 बसों की मांग भेजी थी, लेकिन आवंटन में देहरादून को सबसे अधिक 54 बसें मिलीं। दून रीजन कुल 76 बसें पाने में आगे है। नैनीताल रीजन के रानीखेत और भवाली को 2-2, जबकि हल्द्वानी और रामनगर डिपो को 4-4 बसें दी गई हैं। टनकपुर रीजन को भी 12 बसों का आवंटन हुआ है।