जिले भर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस, खिलाई गयी एल्बेंडाजोल।

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस एस नबियाल के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मंडप स्कूल में जाकर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई। और जनपद में अभियान का शुभारम्भ किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नबियाल ने बताया की बच्चों को शरीर में साफ सफाई का बहुत ध्यान रखना चाहिए। अच्छे से हाथों को साफ करना चाहिए तभी भोजन करना चाहिए। गंदे हाथों से भोजन करने से कृमि हमारे शरीर में चले जाते हैं और हमारे शरीर को पोषक तत्वों से दूर कर देते हैं। इससे शरीर में थकान सर दर्द जी मचलना और त्वचा संबंधी समस्याएं हो जाती हैं। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य तथा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 19 वर्ष के बच्चों तक एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई जाती है यह दवा वर्ष में दो बार खिलाई जाती है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। इस इस वर्ष जिले में 111720 बच्चों का टारगेट है जिसमें छूटे हुए बच्चों को दिनांक 15 को मॉप ऑफ राउंड में दोबारा दवाई खिलाई जाएगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य हरीश पाण्डेय, भुवन चंद्र पाण्डेय, रमेश जोशी, संगीता भैसोड़ा, शैलजा भट्ट, त्रिभुवन चंद, स्वास्थ्य विभाग से अनुजा भट्ट, जीवन पंत, राजेंद्र रावत आदि लोग उपस्थित रहे।