मल्लिकार्जुन स्कूल की पूर्व छात्रा आकांक्षा भट्ट ने यूपीएससी में मारी बाजी, विद्यालय व जिले का नाम रोशन

खबर शेयर करें 👉

मल्लिकार्जुन स्कूल ऐचोली, पिथौरागढ़ की 2015 बैच की प्रतिभाशाली छात्रा आकांक्षा भट्ट ने यूपीएससी परीक्षा में शानदार सफलता हासिल कर विद्यालय, जनपद और पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। आकांक्षा की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से विद्यालय परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई।

विद्यालय में आयोजित विशेष सम्मान समारोह में आकांक्षा का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आकांक्षा ने अपनी सफलता का श्रेय मल्लिकार्जुन विद्यालय, अपने माता-पिता तथा शिक्षकों को देते हुए विद्यालय से जुड़ी यादें सभी के साथ साझा कीं।

विद्यालय के निदेशक रुद्राक्ष जोशी ने आकांक्षा को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि विद्यालय सदैव विद्यार्थियों को ऐसा अनुकूल वातावरण देने का प्रयास करता है जहाँ वे बड़े सपने देखने और उन्हें साकार करने की हिम्मत जुटा सकें। उन्होंने कहा कि आकांक्षा की यह सफलता विद्यालय के “व्यम् राष्ट्रे जाग्रायाम” संकल्प को और सशक्त करती है।

प्रधानाचार्या दीप्ति भट्ट ने आकांक्षा को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
इस मौके पर विद्यालय की अध्यक्षा रचना जोशी एवं अनीता कुंवर ने भी आकांक्षा को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आकांक्षा की सफलता ने पूरे मल्लिकार्जुन परिवार को गर्व से भर दिया है।