पिथौरागढ़ में एसएसबी, पशुपालन एवं मत्स्य विभाग के बीच जीवित भेड़-बकरियों, मुर्गियों और ट्राउट मछलियों की आपूर्ति को लेकर समझौता किया गया। यह समझौता एसएसबी 55वीं बटालियन परिसर में प्रशासन और एसएसबी के बीच संपन्न हुआ। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि इस पहल से सीमांत क्षेत्र के स्थानीय पशुपालकों और किसानों को प्रत्यक्ष आर्थिक लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में 55वीं वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार, 11वीं वाहिनी के कमांडेंट अतुल कुमार राय, एडीएम योगेंद्र सिंह, सीवीओ डॉ. योगेश शर्मा, जिला मत्स्य अधिकारी डॉ. रमेश सिंह चलाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
पिथौरागढ़ में SSB के साथ आपूर्ति को लेकर समझौता, स्थानीय लोगो को होगा लाभ
