रानीखेत में 11 से 17 अगस्त तक अग्निवीर भर्तीरैली, कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र में होगी आयोजन

खबर शेयर करें 👉

कुमाऊं रेजिमेंट केंद्र रानीखेत में 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह भर्ती यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत होगी। भर्ती रैली का आयोजन रानीखेत के सोमनाथ ग्राउंड (विजय चौक के पास) में किया जाएगा।
इस दौरान सेना में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तिथियों में शारीरिक और चिकित्सा परीक्षणों से गुजरना होगा। भर्ती प्रक्रिया के लिए उम्मीदवारों को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर पहुंचने की अपील की गई है। प्रशासन और सैन्य अधिकारी भर्ती के सुचारू संचालन के लिए तैयारियों में जुटे हैं।