पत्नी की हत्या कर खुद कोतवाली पहुंचा आरोपी पति, जुर्म कबूल कर बोला– मैंने बीवी का कत्ल किया

खबर शेयर करें 👉

पिथौरागढ़। जिले में शनिवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या करने के बाद खुद कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस से कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। आरोपी की बात सुनकर कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम आरोपी को साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची, जहां कमरे के अंदर महिला का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला।
पुलिस के अनुसार झूलाघाट के कानड़ी निवासी 40 वर्षीय राजेंद्र राम लाबड़ उर्फ राजेश अपनी पत्नी 32 वर्षीय नीलम देवी और बच्चों के साथ पिथौरागढ़ के जाखनी क्षेत्र में किराये के कमरे में रह रहा था। नीलम एक निजी स्कूल में आया का काम करती थी, जबकि राजेश पुणे में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था और पांच दिन पहले ही घर आया था। शनिवार तड़के पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई।
गुस्से में आकर राजेश ने पहले तकिये से पत्नी का गला घोंटने की कोशिश की। विरोध करने पर उसने चाकू से नीलम के गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने खून से सने कपड़े बदले और सीधे कोतवाली पहुंच गया। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए हैं।
घटना के समय घर में 13 वर्षीय बेटी सो रही थी, जबकि 15 वर्षीय बेटा गांव गया हुआ था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रभारी मुख्य शिक्षा अधिकारी और पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच लंबे समय से पारिवारिक कलह सामने आई है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।