भारत के इनकार के बाद नकवी लेकर चले गए ट्रॉफी, BCCI करेगा कड़ा विरोध

खबर शेयर करें 👉

भारत के इनकार करने के बाद एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) प्रमुख मोहसिन नकवी ट्रॉफी लेकर चले गए। अब बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा है कि वह नवंबर में दुबई में होने वाली अगली आईसीसी बैठक में नकवी के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराएगा।

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम इंडिया के रुख को सही ठहराते हुए कहा, “भारत ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकता जो देश के खिलाफ युद्ध छेड़ रहा है।” उन्होंने नकवी के इस व्यवहार को “अप्रत्याशित और बचकाना” बताते हुए कहा कि आईसीसी के समक्ष औपचारिक विरोध दर्ज कराया जाएगा।