दिल्ली धमाके के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट,बॉर्डर और सार्वजनिक स्थानों पर सख्त सुरक्षा

खबर शेयर करें 👉

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। राज्यभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। देहरादून सहित सभी प्रमुख शहरों के रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सीमावर्ती इलाकों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। खुफिया एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं। पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत देने की अपील की है।