आगामी फॉरेस्ट फायर सीजन को लेकर पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिलाधिकारी आशीष भटगांई की अध्यक्षता में आज हुई जिला स्तरीय वनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक में रोकथाम और नियंत्रण की ठोस रणनीति तय की गई। बैठक के दौरान डीएम ने निर्देश दिए कि रिसॉर्ट, पेट्रोल पंप, गैस गोदाम और सड़क किनारे दुकानों के आसपास 10 से 15 मीटर क्षेत्र में पिरुल और सूखे कचरे की अनिवार्य सफाई की जाए। डीएम ने पिरुल के उपयोग और सोशल मीडिया के जरिए जन-जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। बैठक के दौरान DFO आशुतोष सिंह ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में जिले में वनाग्नि घटनाएं 282 से घटकर 39 रह गई हैं। साथ ही इस वर्ष आग की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई के लिए 68 क्रू-स्टेशन बनाए गए हैं।
पिथौरागढ़ में फॉरेस्ट फायर सीजन से पहले प्रशासन अलर्ट, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
